सत्यनारायण सिधर,सोनीपत
सोनीपत, 24 मई 2020
रविवार को सोनीपत जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के पांच नये पोजिटिव मामले मिले हैं। इन नये मामलों के जुड़ाव ने सोनीपत जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 159 पर पहुंचा दिया है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि एक बार फिर से सोनीपत में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों के आंकड़ों में वृद्धि हुई है। इस बार मिले पांच नये केसों में सर्वाधिक मामले सेवली गांव के हैं। अकेले सेवली गांव में तीन नये पोजिटिव केस मिले हैं। जबकि एक नया पोजिटिव केस सोनीपत के कोट मौहल्ला का है और एक अन्य पोजिटिव मामला गोहाना की रेलवे कालोनी का है।
उपायुक्त ने बताया कि नये पोजिटिव मामलों में सेवली गांव के तीनों युवक पहले से संक्रमित युवक के संपर्क में आये थे, जो कि फौजी पीजी में रहते हैं। इनमें एक 36 वर्षीय युवक शामिल है, जिसकी कांटैक्ट हिस्ट्री में आठ लोगों को शामिल किया गया है। सेवली का ही दूसरा मामला 25 वर्षीय युवक के रूप में मिला है, जिसकी कांटैक्ट हिस्ट्री में तीन लोग शामिल हैं। यह युवक राई की एक कंसल कलर इंडिया प्रा. लि. कंपनी में कार्यरत है। इनके साथ ही एक 26 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसकी कांटैक्ट हिस्ट्री में आठ लोग सम्मिलित हैं। यह युवक भी कंसल कलर इंडिया राई में कार्यरत है।
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि चौथा मामला गोहाना की रेलवे कालोनी का है। रेलवे कालोनी निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है, जिनकी कांटैक्ट हिस्ट्री में तीन लोगों को शामिल किया गया है। यह युवक गोहाना रेलवे स्टेशन में सिग्नल मेंटेनर के रूप में कार्यरत है। इनके अलावा पांचवां पोजिटिव केस कोट मौहल्ला सोनीपत में मिला है। कोट मौहल्ले का 34 वर्षीय युवक कोरोना पोजिटिव पाया गया है। यह युवक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है, जो कि सब्जी मंडी सर्कल में ड्यूटी पर कार्यरत रहा है। इनकी कांटैक्ट हिस्ट्री में छह लोग शामिल है।